आईयूएमएल ने थरूर को ‘प्रभावी चुनाव प्रचारक’ बताया |

Ankit
2 Min Read


कोझिकोड (केरल), 26 फरवरी (भाषा) केरल में कांग्रेस के भीतर कथित तौर पर अलग-थलग पड़ गए शशि थरूर की सराहना करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने एक ‘‘प्रभावी चुनाव प्रचारक’’ करार दिया।


थरूर तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य हैं।

आईयूएमएल ने इस बात पर जोर दिया कि थरूर का योगदान केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ के लिए मूल्यवान होगा।

आईयूएमएल प्रमुख पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि वह (थरूर) अभी भी कांग्रेसी हैं। थरूर एक प्रभावी चुनाव प्रचारक हैं और यूडीएफ उनका उपयोग कर सकता है। वह यूडीएफ और ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। वह भारत में एक प्रमुख राजनीतिक नेता भी हैं। उनका भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटते हैं।’’

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के भीतर कथित खींचतान के बीच, थंगल ने चुनावों के नजदीक आने पर यूडीएफ की एकता और स्थिरता को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

थरूर मुद्दे पर थंगल का बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से अपनी केरल इकाई में नेतृत्व संबंधी किसी भी आंतरिक विवाद को सुलझाने का आग्रह किया था।

उनका यह बयान कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य द्वारा हाल में एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के कारण छिड़ी राजनीतिक बहस के बाद आया है।

साक्षात्कार में थरूर ने पार्टी की केरल इकाई में ‘‘नेता की अनुपस्थिति’’ को रेखांकित किया और गैर-पारंपरिक मतदाताओं के बीच अपनी अपील का हवाला देते हुए खुद को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में पेश किया।

भाषा सुभाष माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *