मुरादाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया, “मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस थाने के पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास स्थित एक घर पर छापा मारा और मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया।”
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सुशील उर्फ सुरेंद्र, हेमंत कुमार, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल जुआल, मनोज अरोड़ा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता और मोहम्मद शहजादे शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी में करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी, स्मार्टफोन, एटीएम कार्ड, सट्टेबाजी से जुड़े कागजात, साथ ही एक पिस्तौल, छह कारतूस, 32 बोर की एक रिवॉल्वर, 315 बोर के सात कारतूस और पिस्तौल के नौ कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पुलिस सट्टेबाजों के नेटवर्क की जांच कर रही है।
सिंह ने बताया कि पुलिस इस दिशा में जांच का दायरा बढ़ाएगी और सट्टेबाजी रैकेट के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र