नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 1,908 करोड़ रुपये हो गया।
एलआईसी नियंत्रित बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 1,458 करोड़ रुपये रहा था।
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,565 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 7,514 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 6,541 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,816 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध ब्याज आय भी सालाना आधार पर 3,435 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,228 करोड़ रुपये हो गई।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2024 को सुधरकर 3.57 प्रतिशत हो गया, जो 31 दिसंबर, 2023 को 4.69 प्रतिशत था।
परिणामस्वरूप, प्रावधान और आकस्मिक मद में खर्च अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 166 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 320 करोड़ रुपये था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 21.98 प्रतिशत हो गया।
निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक की 100 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाली 8,54,000 की पूरी हिस्सेदारी की बिक्री के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। यह बैंक की सहयोगी कंपनी पांडिचेरी औद्योगिक संवर्धन विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (पीआईपीडीआईसी) में 21.14 प्रतिशत शेयरधारिता के बराबर है।
सरकार के पास आईडीबीआई बैंक में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2025-26 में गति पकड़ सकती है।
इस बीच, जीवन बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी रणनीतिक हिस्सेदारी रखने की इच्छुक है। एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा निहारिका अजय
अजय