नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आईटीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘24 मंत्रा ऑर्गेनिक ब्रांड’ के तहत जैविक पैकेज्ड खाद्य उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स का लगभग 472.50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
आईटीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएनबीपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण ‘कंपनी के भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है, यह लेनदेन भारतीय और विदेशी दोनों बाजारों में उच्च विकास वाले जैविक उत्पाद खंड में आईटीसी की उपस्थिति और बाजार की स्थिति को मजबूत करेगा।’
एसएनबीपीएल के पोर्टफोलियो में 100 से अधिक जैविक उत्पादों की विस्तृत शृंखला शामिल है।
आईटीसी ने कहा, ‘‘शेयर अधिग्रहण वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में या पार्टियों द्वारा आपसी सहमति से तय की गई किसी बाद की तारीख में पूरा होने की उम्मीद है।’’
भाषा वैभव शफीक
शफीक