लुसाने, 26 फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बुधवार को विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) अब बेमानी हो गया ।
इससे अब 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी के बरकरार रहने की उम्मीदें भी बढी है चूंकि अब इस खेल के कामकाज का संचालन विश्व मुक्केबाजी के हाथ में होगा ।
आईबीए की मान्यता 2023 में रद्द कर दी गई थी ।
आईओसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने आज एक बैठक के बाद अस्थायी तौर पर विश्व मुक्केबाजी को अंतरराष्ट्रीय महासंघ के तौर पर मान्यता दी है ।’’
भाषा मोना
मोना