कोलकाता, 11 अप्रैल (भाषा) लीग विजेता मोहन बागान का सामना आईएसएल कप फुटबॉल के फाइनल में शनिवार को जब बेंगलुरू एफसी से होगा तो उसकी नजरें दोहरा खिताब जीतने पर लगी होंगी ।
यह मैच मोहन बागान सुपर जाइंट्स के गढ विवेकानंद युवा भारी क्रीडांगन में खेला जायेगा जिसमें भारी तादाद में मेजबान टीम के समर्थक मौजूद होंगे ।
मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में मोहन बागान के कोच जोस मोलिना ने कहा ,‘‘ मैं इसकी चिंता नहीं करता कि अतीत में क्या हुआ था । मैं मोहन बागान सुपर जाइंट के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा । हमने लीग शील्ड में अच्छा खेला और आईएसएल कप भी जीतेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इससे अतिरिक्त प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं है कि हम पिछले साल फाइनल हार गए थे । हम वैसे ही काफी प्रेरणा लेकर उतरेंगे ।’’
मोहन बागान सुपर जाइंटस लीग शील्ड विजेता हैं जबकि बेंगलुरू एफसी तीसरे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता