महाकुम्भ नगर, 24 दिसंबर (भाषा) विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजन महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए आईआरसीटीसी ने लग्जरी टेंट सिटी “महाकुम्भ ग्राम” को तैयार कर लिया है।
भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य इकाई आईआरसीटीसी महाकुम्भ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खानपान की विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ चिकित्सा और सुरक्षा सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक, नैनी में अरैल क्षेत्र के सेक्टर 25 में लग्जरी टेंट सिटी महाकुम्भ ग्राम का निर्माण किया गया है जो गंगा तट पर त्रिवेणी से लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ ग्राम में विश्वस्तरीय लग्जरी टेंट सुपर डीलक्स और विला उपलब्ध होंगे जिनका किराया 18,000 से 20,000 रुपये प्रतिदिन होगा। सुपर डीलक्स और विला टेंट में निजी बाथरूम, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, ब्लोअर, बेड और खानपान की सुविधा भी शामिल हैं।
आईआरसीटीसी के मुताबिक, महाकुम्भ ग्राम में 10 जनवरी से 28 फरवरी तक ठहरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। टेंट सिटी के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। इसके आलावा आईआरसीटीसी के व्यावसायिक पार्टनर ‘मेकमाईट्रिप’ और ‘गोइबिबो’ की वेबसाइट पर भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
भाषा राजेंद्र
नोमान
नोमान