लखनऊ, 13 अप्रैल (भाषा) बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती की तैयारी के तहत रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मुहिम में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी रही।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस पहल में राज्य के सभी 75 जिलों में पार्कों, स्मारकों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थित आंबेडकर और अन्य राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों की साफ-सफाई की गयी। वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में कई ग्राम पंचायतों और वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया।
इसमें कहा गया है कि जौनपुर, अलीगढ़, प्रतापगढ़ और शाहजहांपुर में भी सफाई अभियान चलाया गया तथा इस दौरान जौनपुर में ग्राम पंचायतों में सफाई, अलीगढ़ में आंबेडकर पंचायत घर और प्रतापगढ़ में आंबेडकर पार्क और मूर्तियों की रंगाई/सफाई की गयी।
बयान के अनुसार, शाहजहांपुर नगर निगम ने आंबेडकर पार्क और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया। प्रयागराज मंडल में मंडलवार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस दौरान प्रयागराज शहर में कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान में भाजपा के पार्षदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अयोध्या में आंबेडकर प्रतिमाओं, आंबेडकर पार्क, आंबेडकर कॉलोनी और राम मंदिर समेत प्रमुख स्थलों के आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया।
आगरा मंडल के सभी जिलों में आंबेडकर प्रतिमाओं और पार्कों में सफाई अभियान चलाया गया।
बयान के अनुसार, आगरा में आंबेडकर पार्क में खराब फव्वारों और बिजली से चलने वाले उपकरणों की मरम्मत की गई तथा शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाए गए। झांसी में नगर निगम ने कचहरी चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई की।
एटा और गोरखपुर में बाबा साहब और अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था की गई। बरेली मंडल की भी सभी नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया।
भाषा सलीम नोमान
नोमान