अमरावती, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक टीम ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और उन्हें बताया कि राज्य में हाल ही में ‘बर्ड फ्लू’ से हुई मौतों के लिए स्वास्थ्य संबंधी अन्य बीमारियां भी जिम्मेदार हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-मंगलागिरी में इलाज के दौरान 15 मार्च को दो साल की बच्ची की बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, आईसीएमआर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि यद्यपि शिशु के नमूनों में एच5एन1 (बर्ड फ्लू) के लक्षण पाए गए थे, लेकिन उसकी मृत्यु के लिए अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी जिम्मेदार थीं।
शैशवावस्था के कारण कम प्रतिरक्षा, कच्चे मांस का सेवन, रहन-सहन की खराब परिस्थितियां और लेप्टोस्पायरोसिस को भी शिशु की मौत का कारण माना जा रहा है।
आईसीएमआर की टीम ने शुक्रवार को पालनाडु जिले के नरसारावपेटा स्थित लड़की के घर का दौरा किया और उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और निवासियों की जांच की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और पुष्टि की कि किसी में भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे। साथ ही कहा गया कि चिंता का कोई कारण नहीं है।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष