पलनाडु (आंध्र प्रदेश), नौ फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से चार महिला मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में मिर्च खेत में काम करने वाले मजदूरों को ले जाया जा रहा था।
पलनाडु जिले के पुलिस अधीक्षक के. श्रीनिवास राव ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े छह बजे उस दौरान हुई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने मुप्पल्ला मंडल के चगंतीवारीपालेम गांव में खराब सड़क के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।
राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मिर्च के खेत में काम करने वाले मजदूर मिर्च की बोरियों पर बैठे थे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे उनकी मौत हो गई।’’
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब मिर्च की बोरियों पर करीब 15 लोग बैठे थे।
पुलिस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रही है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश