अमरावती, 13 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने रविवार को राज्य के 30 मंडलों में भीषण उष्ण लहर की चेतावनी दी है।
एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुर्मानाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि “इन 30 मंडलों में से विजयनगरम के सात, पार्वतीपुरम मान्यम के 11, श्रीकाकुलम के 10, एलुरु और एनटीआर जिलों के एक-एक मंडल में भीषण उष्ण लहर की स्थितियां रहने की आशंका है।”
शनिवार को पलनाडु जिले के रविपाडु में राज्य का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रकाशम जिले के दरिमाडुगु में 43.4 और बापटला के इन्कोल्लु में 43 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। तिरुपति के रेनिगुंटा में 42.8 और पूर्वी गोदावरी के चिन्नईगुडेम में 42.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
शनिवार को राज्यभर के 119 स्थानों पर तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत