अमरावती, 30 जुलाई (भाषा)आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली देश की एकमात्र एथलीट बनी 22 वर्षीय भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने भाकर को भविष्य में ऐसे और भी पुरस्कार जीतने की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह देश और लोगों के लिए गौरव का क्षण है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘इतिहास रच दिया! 124 साल बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। मैं मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’
भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर देश को पेरिस ओलंपिक खेलों में दूसरा पदक दिलाया ।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश