अमरावती, आठ अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना पर मंगलवार को चिंता व्यक्त की जिसमें उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर घायल हो गए।
इस घटना के कारण मार्क शंकर के हाथ एवं पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं।
मुख्यमंत्री नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भगवान से मार्क शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जो सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस कठिन समय में शंकर के परिवार के साथ हैं और उनके जल्द और पूरी तरह ठीक होने की कामना करते हैं।
उपमुख्यमंत्री कल्याण ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया था कि मैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने जाऊंगा और मैं यह दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद वह तत्काल सिंगापुर रवाना होंगे।
भाषा आशीष नरेश
नरेश