अमरावती, 31 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और विपक्षी पार्टी के नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ईद-उल-फित्र (रमजान) की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महीने भर चली रोजा (उपवास) और नमाज तथा कुरान पढ़ने की अवधि खत्म हो गई है।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुस्लिम भाइयों और बहनों को रमजान की बधाई… ज़कात मानवता का पर्याय है क्योंकि यह हमें इंसानों की मदद करना सिखाता है।’’
उन्होंने कहा कि अल्लाह के करम से मैं गरीब लोगों के कल्याण के उद्देश्य से सरकारी कार्यक्रमों की सफलता की कामना करता हूं।
रमजान की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह समर्पण, उपवास, दान और स्व-जवाबदेही का त्योहार है।
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नजीर ने कहा, ‘‘ईद-उल-फित्र के रूप में रमजान के पाक महीने के समापन के अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’
राज्यपाल के अनुसार, रमजान माफ करने का महीना भी है, जिसमें हर मुसलमान सर्वशक्तिमान ईश्वर के करीब पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि इस पाक ईद-उल-फित्र के दिन आइए हम सभी प्राणियों की गरिमा, जीवन की पवित्रता और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करें।
पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों को रमजान की शुभकामनाएं दीं और त्योहार के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने रमजान को मुसलमानों के लिए एक पवित्र अवसर बताया जो सद्भाव, सद्भावना, सार्वभौमिक मानवीय समानता, करुणा और उदारता का प्रतीक है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में रेड्डी ने कहा, ‘‘अल्लाह का आशीर्वाद राज्य के लोगों और दुनिया भर में मानवता के लिए समृद्धि तथा कल्याण लाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पवित्र महीने का सार अनुशासन, दान और आध्यात्मिक चिंतन का एक अनूठा मिश्रण है।
इस बीच, राज्य भर के मुसलमानों ने ईद-उल-फित्र त्योहार को खुशी के साथ मनाया।
सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।
भाषा
सुरभि नरेश
नरेश