अमरावती, 10 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि सरकार ‘क्वांटम’ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए एक कार्य बल का गठन कर रही है और राज्य में ‘क्वांटम वैली’ बनाने की योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वांटम प्रौद्योगिकी विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी प्रगति लाने के लिए तैयार है और वह चाहते हैं कि आंध्र प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी बने।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस दिशा में एक कदम उठाते हुए, हम एक कार्यबल का गठन कर रहे हैं और आंध्र प्रदेश में एक विश्व स्तरीय ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ केंद्र ‘क्वांटम वैली’ बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय ‘क्वांटम’ मिशन के अनुरूप है।’
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी