अमरावती (आंध्र प्रदेश), 13 मार्च (भाषा) विधायक कोटे के तहत आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग ने हाल में विधायक कोटे के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के पांच विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के लिए द्विवार्षिक चुनाव अधिसूचित किए थे, जिनके लिए 20 मार्च को मतदान होना था। हालांकि, सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
निर्वाचन अधिकारी आर. वनिता रानी ने परिणाम घोषित करते हुए कहा, ‘‘चूंकि रिक्तियों की संख्या और उम्मीदवारों की संख्या समान है, इसलिए पांच सदस्यों – कवली ग्रीष्म प्रसाद, बी रविचंद्र, बी तिरुमाला नायडू, एस वीरराजू और के नागेंद्र राव – को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है।’’
राजग गठबंधन के तहत, कवली ग्रीष्म प्रसाद, बी रविचंद्र और बी तिरुमाला नायडू ने तेदेपा से, एस वीरराजू ने भाजपा से और पवन कल्याण के बड़े भाई नागेंद्र राव ने जनसेना पार्टी से चुनाव लड़ा।
भाषा शफीक माधव
माधव