अहम मुकाबले में इस तरह से बल्लेबाजी करना खास रहा: कोहली |

Ankit
3 Min Read


दुबई, 23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारतीय जीत के नायक शतकवीर विराट कोहली ने कहा कि सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा।


कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली जिससे भारत ने जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ भी भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गयी जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ किसी महत्वपूर्ण मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लग रहा है। इस मैच से सेमीफाइनल के लिए जगह दाव पर था। रोहित के आउट होने के बाद मेरा काम स्पष्ट था। मुझे बीच के ओवरों पर नियंत्रण बनाये रखना था। मुझे स्पिनरों के खिलाफ जोखिम नहीं लेना और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना था।’’

कोहली ने खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ भारत को यादगार जीत दिलायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं  पारी को आगे बढ़ने की गति से खुश था। मैं एकदिवसीय मैचों में इसी तरह खेलना पसंद करता हूं। मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है और मेरे लिए आलोचनाओं को दूर रख कर खेल पर ध्यान रखना जरूरी था।’’

वनडे करियर का 51वां शतक जड़ने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मेरे लिए इस तरह के मैचों को लेकर उम्मीदों से तालमेल बनाना आसान है। मैं खुद से कहता रहा कि क्षेत्ररक्षण के दौरान मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। यही कारण है कि मुझे इस पर गर्व है। ’’

कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर और शभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के दौरान स्पष्टता महत्वपूर्ण है, जब गेंद में अच्छी गति होती है तो आपको रन बनाना होता है। शुभमन और श्रेयस बेहतरीन रहे हैं। इन परिस्थितियों में हर किसी को अच्छी बल्लेबाजी खेलने का मौका मिला है, जो आने वाले मैचों में अच्छा संकेत होगा।’’

 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को होने वाले अगले मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ 36 साल की उम्र में एक सप्ताह की छुट्टी बहुत अच्छी होती है। इतना प्रयास करने के लिए मुझे बहुत कुछ करना पड़ता है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *