रोम, 15 फरवरी (एपी) श्वांस नली में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस ने बीती रात अच्छी नींद ली, जिसके बाद शनिवार सुबह उन्होंने नाश्ता किया और किताबें पढ़ीं। वेटिकन ने यह जानकारी दी।
वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बताया कि 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने शनिवार सुबह नाश्ता किया और अपने इलाज के तहत दवाई लेने के बाद समाचार पत्र पढ़े।
पोप फ्रांसिस को शुक्रवार को ‘ब्रोंकाइटिस’ के उपचार के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोप के अस्पताल में भर्ती होने के कारण कम से कम सोमवार तक के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
वेटिकन ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पोप फ्रांसिस को श्वांस नली में संक्रमण है और उन्हें हल्का बुखार है, लेकिन उनकी हालत “ठीक” है।
एपी रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष