लातूर, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक अस्पताल के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या दो हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आइकॉन अस्पताल के सुरक्षाकर्मी बालू भारत डोंगरे (35) की 11 दिसंबर को बुरी तरह पिटाई के बाद मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अस्पताल के मालिक डॉ. प्रमोद घुगे और उनके भतीजे अनिकेत मुंडे के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
निरीक्षक दिलीप सागर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘अनिकेत मुंडे को बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में एक गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया, वह पिछले एक पखवाड़े से फरार था। डॉ. घुगे को सोमवार को हरिद्वार के एक आश्रम से हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।’
भाषा
शुभम माधव
माधव