हैदराबाद, एक फरवरी (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि यह बहुत उत्साहजनक है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंचों और अस्थायी कर्मचारियों (गिग वर्कर) को भारत के शहरी परिदृश्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैं।
स्विगी के कॉरपोरेट मामलों के वाइस चेयरमैन दिनकर वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के माध्यम से अस्थायी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के तहत लाने का केंद्र का निर्णय सराहनीय है।
वशिष्ठ ने एक बयान में कहा, “स्विगी और कई अन्य मंच पिछले कई वर्षों से हमारे ‘डिलीवरी पार्टनर’ को कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय चलन के अनुरूप शर्तों के तहत स्वास्थ्य और अन्य प्रकार के बीमा प्रदान कर रहे हैं। हम यह समझने के लिए विस्तृत विवरण का इंतजार करेंगे कि हमारे डिलीवरी पार्टनर के हितों को सुनिश्चित करते हुए बीमा को सर्वोत्तम तरीके से कैसे प्रदान किया जा सकता है।”
संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार एक करोड़ अस्थायी कर्मचारियों की सहायता के लिए पहचान पत्र की व्यवस्था करेगी और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा देगी।
भाषा योगेश अनुराग
अनुराग