नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार गुवाहाटी से सटे नगांव के इलाकों को रक्षा गलियारा घोषित करने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ सक्रियता से बातचीत कर रही है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 36 देशों के राजनयिकों, उद्योग जगत के नेताओं और अन्य हितधारकों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि असम में एक लाख करोड़ रुपये की नयी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं बनने वाली हैं। इनमें ब्रह्मपुत्र पर तीन और नए पुल, सिंगापुर सरकार की मदद से गुवाहाटी के आसपास एक ‘सैटेलाइट’ शहर और गुवाहाटी से भूटान के गेलेफू तक रेलवे लाइन शामिल हैं।
हरित ऊर्जा के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का जोर हमेशा से स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा पर रहा है।
गुवाहाटी में 25-26 फरवरी को होने वाले निवेशक और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने कहा, ‘‘असम सरकार गुवाहाटी से सटे नगांव के इलाकों को रक्षा गलियारा घोषित करने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रही है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एडवांटेज असम समिट 2.0’ का उद्घाटन करेंगे। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत