गुवाहाटी, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि तीन टी… व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन के साथ-साथ तीन आई – उद्योग, बुनियादी ढांचा और निवेश – असम को विकास की ओर ले जाएंगे।
गोयल ने यहां एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, ‘‘असम में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र के ‘अष्टलक्ष्मी राज्यों’ का सरताज है। राज्य के लोगों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और आतिथ्य के कारण यह और आगे बढ़ेगा।’’
उन्होंने कहा कि असम सरकार ने शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न निवेश प्रस्तावों को खारिज कर दिया लेकिन उन व्यावहारिक और संभावित प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें लागू किया जा सकता है।
गोयल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में असम में भारत मंडपम जैसा एक स्थायी प्रदर्शनी हॉल और सम्मेलन केंद्र स्थापित किया जाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय