गुवाहाटी, 31 मार्च (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व आस्था, कृतज्ञता और आध्यात्मिक पूर्णता की गहन अभिव्यक्ति है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने के रमजान के बाद ईद का यह त्योहार, चिंतन तथा आस्था, आत्म-अनुशासन और धर्मनिष्ठा के महत्व को रेखांकित करता है।’’
आचार्य ने कहा कि ईद-उल-फितर खुशी और सौहार्द का अवसर है, जो सार्वभौमिक भाईचारे, करुणा, उदारता और मानवता के प्रति प्रेम की भावना का प्रतीक है।
राज्यपाल ने सभी से इस पर्व के नैतिक सदगुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ईद-उल-फितर का पर्व हमारे भाईचारे के बंधन को मजबूत करे और हमें सद्भाव तथा सद्भावना के आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करे। यह पर्व हमारे समाज में शांति, प्रगति और समृद्धि को मजबूत करने का उत्प्रेरक बने।’’
शर्मा ने भी इस अवसर पर बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हर तरफ शांति और समृद्धि हो। दयालुता और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें।’’
शुभकामनाएं देते हुए सैकिया ने उम्मीद जताई कि यह अवसर सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी लेकर आएगा।
राज्यभर में लाखों लोगों ने सुबह ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी।
भाषा खारी संतोष
संतोष