असद सरकार के पतन के बाद पहली वाणिज्यिक उड़ान सीरिया की धरती पर उतरी

Ankit
2 Min Read


दमिश्क, सात जनवरी (एपी) सीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने की घटना के करीब एक महीने बाद पहली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान मंगलवार को दमिश्क हवाई अड्डे पर उतरी। यह विमान कतर से सीरिया पहुंचा।


जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा की खबर के मुताबिक रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस का एक विमान परीक्षण उड़ान के तहत दमिश्क के लिए रवाना हुआ है।

नागरिक उड्डयन नियामक आयोग के प्रमुख कैप्टन हैथम मिस्तो अन्य विशेषज्ञों की एक टीम के साथ विमान में सवार थे। उन्होंने कहा कि इस उड़ान का उद्देश्य नियमित उड़ानें पुनः शुरू करने से पहले दमिश्क हवाई अड्डे की तकनीकी स्थिति का आकलन करना था।

करीब एक महीने पहले विद्रोहियों ने असद को अपदस्थ कर दमिश्क पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद पूर्ववर्ती सरकार से राजनयिक संबंध तोड़ चुके अरब और पश्चिमी देश नए पदाधिकारियों के साथ राजनयिक संबंध धीर-धीरे बहाल कर रहे हैं। असद के पतन के बाद स्थापित सरकार का नेतृत्व इस्लामवादी विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस कर रहा है।

सीरिया के नये विदेश मंत्री ने रविवार को दोहा में कतर के अपने समकक्ष और कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

एपी धीरज नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *