नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 12 यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री अपने डिब्बे में आग लगने की अफवाह के चलते जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए। वे पास की पटरी पर आई कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।’’
इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।’’
वैष्णव इस समय विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस में हैं।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल