रांचो मिराज (कैलिफोर्निया), 25 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनी प्रशांत यहां एलपीजीए क्यू सीरीज प्री क्वालीफाइंग चरण के तीसरे दौर में तीन बोगी कर बैठी जिससे वह संयुक्त 58वें स्थान पर बनी हुई हैं।
अवनी ने यहां इंडियन वेल क्लासिक कोर्स में तीन बर्डी लगाईं जबकि वह पांच बोगी कर बैठीं।
वह 69, 71 और 74 के कार्ड से दो अंडर के स्कोर पर है। संयुक्त 58वें स्थान से अवनी ने प्री क्वालीफयर के चौथे और अंतिम दौर के लिए कट हासिल किया।
स्नेहा सिंह (74, 72, 72) ने भी चौथे दौर में जगह बनाई जिन्होंने कुल दो ओवर 218 का स्कोर बनाया।
स्नेहा संयुक्त 113वें स्थान पर हैं।
निकिता अर्जुन और दृष्टि कारूम्बाया कट से चूक गईं।
भाषा नमिता
नमिता