मोनाको, 10 अप्रैल (एपी) दूसरे वरीय कार्लोस अल्काराज ने बृहस्पतिवार को यहां क्वालीफायर डेनियल अल्टमेयर पर जीत दर्ज कर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरी रैंकिंग पर काबिज अल्काराज ने 10 ब्रेक प्वाइंट में से नौ बचाते हुए अल्टमेयर पर 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की।
स्पेन के इस खिलाड़ी का सामना अब शुक्रवार को आर्थर फिल्स से होगा जिन्होंने राउंड 16 में 2023 चैंपियन आंद्रे रूबलेव पर 6-2, 6-3 से फतह हासिल की।
बृहस्पतिवार को दो और वरीय खिलाड़ियों को उलटफेर का सामना करना पड़ा।
चौथे वरीय कैस्पर रूड को एलेक्सेई पोपीरिन ने 6-4, 3-6, 7-5 से पराजित किया जबकि पांचवें वरीय जैक ड्रेपर को एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने 6-3, 6-7 (6), 6-4 से मात दी।
डेविडोविच का सामना क्वार्टरफाइनल में पोपीरिन से होगा।
एपी नमिता मोना
मोना