मोनाको, 12 अप्रैल (एपी) कार्लोस अल्काराज ने शनिवार को स्पेन के हमवतन एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-6(2) 6-4 से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अल्काराज छह मैच प्वाइंट से अपने 23वें टूर फाइनल में पहुंचे। फ्रेंच ओपन और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद यह अल्काराज का लगातार तीसरा क्लेकोर्ट फाइनल होगा।
अब रविवार को फाइनल में उनका सामना लोरेंजो मुसेटी और एलेक्स डि मिनॉर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर