मथुरा (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) मथुरा जिले में अर्धसैनिक बलों के अधिकारी की वर्दी पहनकर युवतियों को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और युवाओं को नौकरी दिलाने के बहाने अवैध वसूली करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त की पहचान प्रयागराज के थाना कोरांव क्षेत्र के गांव लौवाकोन के निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को उसके कब्जे से पुलिस का स्टीकर लगी कार, सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के असिस्टेंट कमांडेण्ट का फर्जी पहचान पत्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी की वर्दी, बेल्ट, नेम प्लेट, उत्तर प्रदेश पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ डेबिट कार्ड, अन्य व्यक्तियों के एक दर्जन आधार कार्ड, दो लैपटॉप, लैपटॉप में बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों व अधिकारियों के फोटो, आधार कार्ड, स्वयं की वर्दी में कई फोटो आदि बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर खुद को अधिकारी बताकर अलग—अलग फोटो डालता था और उससे प्रभावित होने वालों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ऐंठ लिया करता था।
कुमार ने बताया कि इसके अलावा वह युवतियों को शादी का झांसा देकर कुछ दिन तक उसका शारीरिक शोषण किया करता था और ऐसे ही एक मामले में पीड़ित युवती ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उसे सौंख रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब