मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के अर्णव खेरदेकर ने बृहस्पिवार को यहां अखिल भारतीय फिडे रेटिंग ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
आठवें और अंतिम दौर के बाद खेरदेकर और अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी के समान साढ़े सात अंक थे। खेरदेकर ने हालांकि कुलकर्णी के 36.75 की तुलना में 41.25 के बेहतर टाई ब्रेकर स्कोर के कारण खिताब जीता।
खेरदेकर (1846 रेटिंग अंक) ने अंतिम दौर में दर्श शेट्टी (1798) को हराया जबकि कुलकर्णी (2185) ने अथर्व सोनी (1968) को शिकस्त दी।
पुणे के यश वतारकर (1963) सात अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अंतिम दौर में युति पटेल (1580) को हराया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता