पेरिस, नौ अप्रैल (भाषा) दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरिगैसी ने बुधवार को यहां फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले गेम में संयुक्त राज्य अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रा खेला।
रैपिड वर्ग में चौथे स्थान पर रहने वाले अर्जुन को नाकामुरा को अपना प्रतिद्वंद्वी चुनना पड़ा क्योंकि अंतिम आठ स्थान में वही एकमात्र खिलाड़ी बचे थे।
पहले गेम के लिए उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव को अपना प्रतिद्वंद्वी चुनने वाले नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शानदार शुरुआत की और अपने युवा प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया।
रूस के इयान नेपोमनियाचची ने जर्मनी के विंसेंट कीमर से ड्रा खेला।
अमेरिकी फैबियानो कारूआना और स्थानीय स्टार मैक्सिम वचियर-लाग्रेव के बीच क्वार्टर फाइनल का दूसरा गेम भी ड्रा रहा।
विश्व चैंपियन डी गुकेश को नौ से 12 स्थान के प्ले-ऑफ में हंगरी के रिचर्ड रैपॉर्ट के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
दो भारतीयों के बीच मुकाबले में विदित गुजराती को आर प्रज्ञानानंदा से हार मिली।
भाषा नमिता
नमिता