ईटानगर, दो अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सीएमबीएसएस) का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी, जिसके तहत अब राज्य के सभी अनाथ बच्चों को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी।
इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि यह योजना शुरू में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों तक सीमित थी, लेकिन अब इसमें राज्य के सभी वे अनाथ बच्चे शामिल होंगे जो बाल स्वराज पोर्टल पर पंजीकृत हैं, बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे हैं और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत ‘देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे’ घोषित हैं।
इसमें कहा गया कि कक्षा 11, कॉलेज या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले इस योजना के लाभार्थी लैपटॉप या टैबलेट के लिए भी पात्र होंगे।
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना (सीएमएसएसएस) के तहत पेंशन में वृद्धि को भी मंजूरी दी।
बयान में कहा गया कि वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता पेंशन और विधवा पेंशन के लिए 300 रुपये प्रति माह की वृद्धि तथा विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता आयु को 40 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने से 50,000 से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन ढांचे का पुनर्गठन और असम-अरुणाचल सीमा मुद्दे की समीक्षा शामिल है।
भाषा देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल