अयहिका और अंकुर ने मिश्रित युगल मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया

Ankit
2 Min Read


चेन्नई, 26 मार्च (भाषा) एशियाई खेलों के पदक विजेता अयहिका मुखर्जी और अंकुर भट्टाचार्जी ने बुधवार को यहां मिश्रित युगल क्वालीफाइंग दौर में पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में अनिर्बान घोष और स्वास्तिका घोष को हराकर डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई के मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली।


अंकुर ने पुरुष युगल क्वालीफाइंग में पायस जैन के साथ मिलकर दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इटली के शीर्ष वरीय जॉन ओयेबोडे और कार्लो रॉसी को 3-1 से हराया।

टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए 600 रैंकिंग अंक और 275,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि है।

महिला युगल मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता दक्षिण कोरिया की शिन यूबिन और रयू हन्ना ने भारत की दिया ब्रह्मचारी और अंजलि रोहिल्ला के खिलाफ शानदार जीत के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

तमिलनाडु के अभिनंद प्रधिवाधी और प्रेयेश सुरेश ने सीधे गेम में अमेरिका के तनिष पेंडसे और अरमान दालमल को हराया।

मिश्रित युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त वाइल्डकार्ड जोड़ी आकाश पाल और पोयमंती बैस्या ने भी सार्थ मिश्रा और सयाली वानी पर 3-0 की शानदार जीत के साथ आगे बढ़े।

महिला एकल ड्रॉ में दिव्यांशी भौमिक और पोयमंती बैस्या ने आगे बढ़ने के लिए चार गेम के कठिन मुकाबलों में संघर्ष किया।

मुख्य ड्रॉ के मैच बृहस्पतिवार से शुरू होंगे। यह टूर्नामेंट भारतीय महान खिलाड़ी अंचता शरत कमल के लिए विदाई टूर्नामेंट होगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *