वाशिंगटन, 11 मार्च (एपी) अमेरिकी संसद के सीनेट ने लोरी चावेज़-डेरेमर की श्रम मंत्री के रूप में नियुक्ति पर सोमवार को अपनी मुहर लगा दी।
इस कैबिनेट पद पर नियुक्त होने के बाद उनकी जिम्मेदारियों में श्रमिक अधिकारों और सुरक्षा को लागू करना शामिल होगा और यह ऐसे वक्त में होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ वित्तीय कटौती एवं फिजूलखर्ची को रोकने के मकसद से हजारों सरकारी कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने की कोशिश कर रहा है।
चावेज़-डेरेमर का श्रम विभाग उन कई महकमों में शामिल है, जिनका नाम अरबपति एलन मस्क और सरकारी दक्षता विभाग के छंटनी के आदेश देने के अधिकार और संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच को चुनौती देने वाले मुकदमों में शामिल है।
‘इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ टीमस्टर्स’ सहित कई प्रमुख श्रमिक यूनियनों ने चावेज़-डेरेमर की नियुक्ति का का समर्थन किया है। वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ओरेगन से कांग्रेस (संसद) की सदस्य रह चुकी हैं। वह सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्रमिकों के समर्थन में आवाज उठाती रही हैं।
श्रम मंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति को सीनेट ने 32 के मुकाबले 67 मतों से पुष्टि की।
एपी नोमान सुरभि
सुरभि