वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सीनेट ने सोमवार को एक विधेयक पारित किया जिसके तहत संघीय प्राधिकारियों को चोरी और हिंसक अपराधों के आरोपी प्रवासियों को हिरासत में लेना होगा। यह पहला उपाय है जिसे वह कानून का रूप देंगे और इससे लाखों प्रवासियों को निर्वासित करने की उनकी योजना को और बल मिलेगा।
ट्रंप ने अवैध आप्रवासन पर व्यापक कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया हुआ है और रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली कांग्रेस इसका पालन करने के लिए तैयार है। इस योजना को कुछ डेमोक्रेट सांसदों का समर्थन भी प्राप्त है।
विधेयक 35 के मुकाबले 64 मतों से पारित हुआ और रिपब्लिकन सांसदों के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के 12 सांसदों ने भी इसके पक्ष में मतदान किया।
ट्रंप ने सोमवार को अपने समर्थकों से कहा था, ‘‘हम नहीं चाहते कि अपराधी हमारे देश में आएं।’’
उन्होंने कहा कि वह ‘‘एक या दो सप्ताह के भीतर’’ एक विधेयक पर हस्ताक्षर करने को लेकर आशान्वित हैं।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश