नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को निर्यातकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 26 प्रतिशत अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाये जाने के बीच भारत के व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के प्रतिनिधि विचार-विमर्श में भाग लेंगे।
परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि निर्यातक अमेरिकी शुल्क से अपनी चिंताओं और संभावित अवसरों के बारे में बताएंगे।
निर्यातक ने कहा, ‘‘शुल्क से अमेरिका में मांग प्रभावित हो सकती है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान पहुंचेगा।’’
भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका का योगदान करीब 18 प्रतिशत है। आयात में यह 6.22 प्रतिशत और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 प्रतिशत है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण फरवरी में लगातार चौथे महीने निर्यात में गिरावट आई है।
भारत का वस्तु निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 395.63 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 395.38 अरब डॉलर था।
इस अवधि के दौरान सेवा निर्यात 354.90 अरब डॉलर का रहा, जबकि अप्रैल-फरवरी 2023-24 में यह 311.05 अरब डॉलर था।
भाषा रमण अजय
अजय