(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान की यात्रा पर आया एक अमेरिकी शिष्टमंडल सोमवार को सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में शामिल गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर पहुंचा और बैसाखी समारोह में भाग लिया।
सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन की खबर के अनुसार, गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल के साथ वहां पहुंचे थे। शिष्टमंडल में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) सदस्य थॉमस रिचर्ड सुओजी और जोनाथन जैक्सन शामिल हैं। कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत नताली बेकर और अमेरिकी महावाणिज्यदूत क्रिस्टन के. हॉकिन्स भी साथ में थे।
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में अपने जीवन का अंतिम समय व्यतीत किया था।
अमेरिकी संसद सदस्यों ने बैसाखी पर्व के अवसर पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष