वाशिंगटन, चार अगस्त (भाषा) अमेरिका के मोंटाना प्रांत के प्रसिद्ध ग्लेशियर नेशनल पार्क में पिछले महीने डूबे 26 वर्षीय भारतीय आईटी पेशेवर का शव पार्क रेंजर ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी मीडिया की खबरों से मिली।
सिद्धांत विट्ठल पाटिल छह जुलाई को एक पहाड़ी इलाके में यात्रा के दौरान एक बड़ी चट्टान से गिरकर एवलांच क्रीक में डूब गए।
एनबीसी मोंटाना ने बताया कि पार्क अधिकारियों के अनुसार, आगंतुकों ने शनिवार पूर्वाह्न लगभग 10:30 बजे एक शव देखने की सूचना दी, जिसके बाद रेंजर ने शव को वहां से निकाला।
‘डेली इंटर लेक’ समाचार पत्र ने पार्क अधिकारियों की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि घटना के समय पाटिल ने जो कपड़े और उपकरण पहने हुए थे, उनसे मिलते-जुलते कपड़े और उपकरण भी बरामद किए गए। इसमें कहा गया है कि फ्लैटहेड काउंटी के अधिकारी डीएनए जांच के माध्यम से पहचान की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के रहने वाले पाटिल कैलिफोर्निया में काम कर रहे थे और घटना के समय दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने आए थे।
भाषा अमित नरेश
नरेश