मस्कट, 12 अप्रैल (एपी) ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ का काफिला ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दो घंटे से अधिक समय की बातचीत के बाद वार्ता स्थल से रवाना हो गया है।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के पत्रकारों ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर काफिले को ओमान की राजधानी मस्कट में वार्ता स्थल परिसर से निकलते देखा।
ईरान या अमेरिका ने इस बात की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई कि वार्ता समाप्त हो गई है।
एपी सिम्मी रंजन
रंजन