एलेक्जेंड्रिया, 17 अप्रैल (एपी) अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने बृहस्पतिवार को गूगल को एक साल से भी कम अवधि में दूसरी बार अवैध एकाधिकारवादी करार दिया।
वर्जीनिया में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लियोनी ब्रिंकेमा ने कहा कि गूगल कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए अपनी कुछ ऑनलाइन विपणन प्रौद्योगिकियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे उसे 18 खरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का इंटरनेट साम्राज्य खड़ा करने में मदद मिली है।
इससे पहले अगस्त 2024 में एक अन्य फैसले में कहा गया था कि सर्च इंजन गूगल प्रतिस्पर्धा और नवाचार को रोकने के लिए अपने प्रभुत्व का अवैध रूप से लाभ उठा रहा है।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे गूगल ने इन दोनों फैसलों को चुनौती देने का फैसला किया है।
जानकारों के मुताबिक, ताजा मामले में अगली प्रक्रिया जुर्माना लगाना है, जिसके इस साल के अंत में या अगले वर्ष की शुरुआत में आरंभ होने की संभावना है।
एपी पारुल वैभव
वैभव