बेरूत, 27 सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यलय ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने यह घोषणा बेरूत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर इजराइली हवाई हमलों के तुरंत बाद की।
संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के लिए न्यूयार्क पहुंचे नेतन्याहू को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहूदी शबात (विश्राम दिवस) समाप्त हो जाने के बाद शनिवार रात तक अमेरिका में ही रहना था।
इजराइल के नेता सामान्य रूप से बहुत महत्वपूर्ण मामलों को छोड़कर शबात पर (शुक्रवार से शनिवार के बीच) यात्रा नहीं करते हैं।
एपी
यासिर वैभव
वैभव