ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले एवं वर्तमान में अमेरिका में रह रहे एक व्यक्ति से जालसाजों ने खुद को पाइप से खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी के कर्मी बताकर करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित का ठाणे में घर है और वह वर्तमान में न्यू जर्सी में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर, 2024 को उसके फोन पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आयीं।
नौपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि फोन करने वालों ने खुद को ‘‘एमएनजीएल’’ से होने का दावा किया। अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने उक्त व्यक्ति से कहा कि उसने गैस सेवा प्रदाता के बिल का भुगतान नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने कथित तौर पर विभिन्न भुगतान माध्यमों से उक्त व्यक्ति से 99,900 रुपये ठग लिये जिसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
अधिकारी ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर नौपाडा पुलिस ने शनिवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा