अमेरिका में भारतीय मूल के पांच लोगों पर भारतीय व्यक्ति की हत्या का आरोप

Ankit
2 Min Read


(योषिता सिंह)


लास वेगास, छह जनवरी (भाषा) अमेरिका में 35 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति की मौत के मामले में भारतीय मूल के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

ओसियन काउंटी के अभियोजक ब्रैडली बिलहिमर और न्यू जर्सी राज्य पुलिस अधीक्षक कर्नल पैट्रिक कैलाहन द्वारा शनिवार को दिए गए एक बयान के अनुसार, न्यूयॉर्क के साउथ ओजोन पार्क के निवासी 34 वर्षीय संदीप कुमार पर 22 अक्टूबर, 2024 के आसपास मैनचेस्टर टाउनशिप में कुलदीप कुमार की हत्या की साजिश रचने और हत्या का आरोप लगाया गया है।

कुलदीप कुमार की मौत की जांच में यह सामने आया कि संदीप कुमार ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कुलदीप कुमार की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

इस मामले में अन्य प्रतिवादी सौरव कुमार (23), गौरव सिंह (27), निर्मल सिंह (30), और गुरदीप सिंह (22) हैं। ये सभी इंडियाना के ग्रीनवुड के निवासी हैं।

ओशन काउंटी अभियोजक कार्यालय की ‘मेजर क्राइम यूनिट’ को 14 दिसंबर, 2024 को मैनचेस्टर टाउनशिप के ग्रीनवुड वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एरिया में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने के बारे में सूचना मिली।

बयान में कहा गया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शव को काफी सड़ी-गली अवस्था में पाया।

ओशन काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय द्वारा किए गए पोस्टमार्टम के अनुसार, व्यक्ति की मौत का कारण छाती पर कई गोलियां लगना था। जिस तरह व्यक्ति की मौत हुई, उससे साफ लगा कि यह हत्या का मामला है।

व्यक्ति की पहचान भारतीय मूल के कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। उसके परिवार के सदस्यों ने 26 अक्टूबर 2024 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *