ह्यूस्टन, सात अप्रैल (एपी) पिछले करीब तीन दशक में खसरे की सबसे बड़ी लहर से जूझ रहे अमेरिका के टेक्सास में इस बीमारी की चपेट में आने से एक अन्य बच्चे की मौत हो गई।
इस बच्चे को भी खसरे से बचाव का टीका नहीं लगा था।
ल्यूबॉक स्थित प्रमुख क्षेत्रीय अस्पताल और शिक्षण संस्थान ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (यूएमसी) हेल्थ सिस्टम’ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक स्कूली छात्र की खसरे के कारण मौत हो गई। बच्चे को इससे पहले कोई अन्य बीमारी नहीं थी।
इससे पहले, फरवरी में टेक्सास में एक बच्चे तथा मार्च के प्रारम्भ में न्यू मैक्सिको में एक वयस्क की इस बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने इस वर्ष 21 राज्यों में खसरे के 607 मामले सामने आने की पुष्टि की है। यह संख्या 2023 की कुल संख्या के दोगुने से भी अधिक है। टेक्सास में 481 मामले सामने आए हैं, जो पिछले कुछ दशकों में राज्य स्तर पर सबसे अधिक मामले है।
‘बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन’ के प्रमुख टीकाकरण विशेषज्ञ डॉ. पीटर होटेज ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘यदि मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो हम 2019 के प्रकोप को भी पीछे छोड़ देंगे और यह लगभग पिछले 30 साल में सबसे खराब स्थिति है। दुखद बात यह है कि इन लोगों की मौत को पूरी तरह से रोका जा सकता था।’’
होटेज ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए एक चेतावनी है कि यदि टीकाकरण संबंधी गलत जानकारी को फैलने दिया गया और इसे लेकर हिचकिचाहट को दूर नहीं किया गया तो अमीर देश भी इससे अछूते नहीं रह पाएंगे।’’
भाषा सिम्मी खारी
खारी