नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) अमेरिका, चीन, जर्मनी और नीदरलैंड सहित कई देशों ने वायनाड भूस्खलन में हुई जानमाल की हानि पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया।
वायनाड जिला प्रशासन ने बताया कि तीन दिन पहले हुए भीषण भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 264 लोग घायल हुए हैं।
विभिन्न देशों के विदेश मंत्रालयों या विदेश मंत्रियों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वायनाड त्रासदी पर भारत के साथ एकजुटता प्रकट की।
अर्मीनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन के बारे में जानकर दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और सच्ची सहानुभूति।’’
इस पोस्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यूएई, भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करता है और केरल में भूस्खलन के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।’’
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘चीन भारत के केरल राज्य में हुए भीषण भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।’’
लातविया गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के केरल राज्य में हुए विनाशकारी भूस्खलन में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जारी बचाव प्रयासों में सफलता की आशा करते हैं।’’
मिस्र, जॉर्डन और बहरीन ने भी केरल की घटना पर भारत के साथ एकजुटता प्रकट की है।
जर्मनी के विदेश कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दक्षिण भारत के केरल में भूस्खलन में हुई जानमाल हानि से हम दुखी हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
अमेरिका की ओर से, विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने एकजुटता संदेश पोस्ट किया।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल