अमेरिका को सीरिया के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए : ट्रंप |

Ankit
1 Min Read


वाशिंगटन, सात दिसंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका को सीरिया में सैन्य कार्रवाई से बचना चाहिए।


उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह हमारी लड़ाई नहीं है।’

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब विद्रोही राजधानी दमिश्क के उपनगरों तक पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सत्ता में बने रहने के लिए अमेरिकी समर्थन के लायक नहीं हैं।

ट्रंप ने कहा कि विद्रोही संभवतः असद को सत्ता से हटा सकते हैं।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने सीरिया में 13 वर्षों से चल रहे युद्ध से निपटने में अमेरिका के समग्र रवैये की भी निंदा की।

उन्होंने शनिवार को पोस्ट में लिखा, ‘सीरिया में अव्यवस्था का माहौल है, लेकिन वह हमारा मित्र नहीं है और अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। यह हमारी लड़ाई नहीं है। इसमें शामिल न हों!’

एपी

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *