अमेरिका के साथ रूपरेखा आर्थिक समझौता तैयार लेकिन सुरक्षा गारंटी तय नहीं: जेलेंस्की |

Ankit
4 Min Read


कीव (यूक्रेन), 26 फरवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ एक रूपरेखा आर्थिक समझौता तैयार है, लेकिन रूस के साथ युद्ध में कीव के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर अभी फैसला होना बाकी है और पूर्ण समझौता शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आएंगे। ट्रंप ने बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक की शुरुआत में यह घोषणा की।

जेलेंस्की ने कीव में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस रूपरेखा समझौते पर सहमति बनी है, वह एक व्यापक समझौते की दिशा में एक प्रारंभिक कदम है, जिस पर यूक्रेन की संसद की मंजूरी की जरूरत होगी।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को पहले यह जानना होगा कि अमेरिका अपने निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में कहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक बातचीत की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (आर्थिक) समझौता भविष्य की सुरक्षा गारंटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन मैं व्यापक दृष्टिकोण को समझना चाहता हूं।’’

पिछले महीने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ट्रंप ने यूक्रेन को बता दिया कि वह रूस द्वारा तीन साल पहले 24 फरवरी, 2022 को शुरू किए गए आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका से अरबों डॉलर की मदद के बदले में कुछ चाहते हैं।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने इस समझौते को देखा है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ‘‘स्थायी शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा गारंटी प्राप्त करने के यूक्रेन के प्रयासों का समर्थन करता है।’’

उसने कहा, ‘‘प्रतिभागी समझौते में परिभाषित आपसी निवेश की रक्षा के लिए किसी भी आवश्यक कदम की पहचान करने की कोशिश करेंगे।’’

‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने बुधवार को फिर से स्पष्ट किया कि समझौते को स्वीकार करना शुक्रवार को जेलेंस्की को मिलने के लिए ट्रंप के निमंत्रण की एक आवश्यक शर्त थी।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यह समझौता या तो बहुत सफल हो सकता है या चुपचाप खत्म हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि सफलता राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत पर निर्भर करती है। मैं अमेरिका के साथ समन्वय करना चाहता हूं।’’

ट्रंप ने अमेरिका की कुछ पिछली नीतियों को अचानक छोड़ दिया है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अलग-थलग करने के प्रयासों को रद्द कर दिया। इससे महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक बदलाव आए हैं जो इस साल युद्ध का मार्ग फिर से निर्धारित कर सकते हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि मुख्य विषय जिस पर वह ट्रंप के साथ चर्चा करना चाहते हैं, वह यह है कि क्या अमेरिका सैन्य सहायता रोकने की योजना बना रहा है और यदि ऐसा है, तो क्या यूक्रेन अमेरिका से सीधे हथियार खरीद पाएगा।

वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या यूक्रेन हथियारों की खरीद और निवेश के लिए फ्रीज की गईं रूसी परिसंपत्तियों का उपयोग कर सकता है और क्या वाशिंगटन की रूस पर से प्रतिबंध हटाने की योजना है।

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे पर प्रारंभिक समझौते पर पहुंच गए हैं जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है।

उनके अनुसार, प्रारंभिक समझौते में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक निवेश कोष की शर्तें और नियम निर्धारित किए गए हैं।

एपी वैभव आशीष

आशीष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *