अमेठी (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावां गांव के निकट शुक्रवार तड़के अज्ञात हमलावरों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई । पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक विमलेश त्रिपाठी गांव में धर्म कांटा पर सो रहा था। बीती रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले गये ।
सीएचसी से चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इजाज के दौरान विमलेश की मौत हो गयी।
थाना जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में ही होगा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर पुलिस बल तैनात हैं।
भाषा सं. जफर सुरेश प्रशांत
प्रशांत