अमेठी, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोमवार को घर से पैदल बैंक जा रहे राहगीर को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जिले के जामो कस्बा के स्वामी नाथ तिवारी (60) घर से पैदल निकट ग्रामीण बैंक जा रहे थे, तभी सड़क पार करते समय एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार की तलाश की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत