अमेठी, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों के साथ हुई मारपीट में घायल एक युवक की मंगलवार को मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पिता का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जायस थाना क्षेत्र के तामामऊ गांव में सोमवार की देर शाम हुई मारपीट में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उपचार के दौरान मंगलवार को बेटे की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान सुनील कुमार (32) के तौर पर की गयी है और वह तामामऊ का रहने वाला है।
कुमार की पत्नी प्रीति की ओर से थाना जायस में दी गयी तहरीर के मुताबिक सात अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे उसके पड़ोसी हरिश्चंद्र एवं अन्य लोगों ने उसके घर पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया। तहरीर में कहा गया है कि इस हमले में उसका पति सुनील कुमार एवं ससुर रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसमें कहा गया है कि वह अपने पति और ससुर को स्थानीय अस्पताल में ले गयी जहां से उन्हें रायबरेली भेज दिया गया। एम्स रायबरेली में इलाज के दौरान मंगलवार को उसके पति सुनील कुमार की मौत हो गयी जबकि ससुर रमाशंकर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
थाना जायस के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि कुमार ने बताया कि मृतक सुनील कुमार की पत्नी प्रीति की तहरीर पर हरिश्चंद्र सहित आठ लोगों एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन